घी संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र वासियों ने किया पीपल के पौध का रोपण

(राजेश्वरी राणा)पोखरी । सावन माह की समाप्ति और घी संक्रांति के अवसर पर आज क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक हेतु भक्तों की भारी भीड़ लगी रही ,रैसू ,बामनाथ ,सलना , बसुकेदार ,महड सहित तमाम शिवालयों में जलाभिषेक हेतु सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही ,भक्तों ने गंगा जल , घी ,दूध ,दही ,शहद ,चीनी से भगवान शंकर का अभिषेक कर जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाकर मनौतियां मांगी तथा भणडारे का आयोजन किया गया।

वहीं घी संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत नौली में ग्राम प्रधान सत्येन्द्र रमोला क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी के नेतृत्व में मां दुर्गा देवी के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर भणडारे का आयोजन किया गया तथा नवयुवक मंगल दल द्वारा वन विभाग के सहयोग से पीपल के वृक्ष का रोपण किया ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह रमोला ने ग्रामवासियों से पीपल के पौध को 10 साल तक अपने बच्चे की तरह देखभाल कर पालन पोषण करे जिससे भविष्य में यह पेड़ बड़ा हो सके।

हिन्दू धर्म के अनुसार पीपल के पेड़ में भगवान का वास होता है ।तथा इसकी पूजा होती है ।साथ ही पर्यावरण की शुद्धता के लिए भी पीपल का पेड़ महत्वपूर्ण होता है ।इस अवसर पर , वन दरोगा दीपक नेगी , प्रधान सत्येन्द्र सिंह रमोला ,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी , माहेश्वरी देवी, अवतार सिंह ,दर्शन सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page