छोटे दुकानदारों और ठेली वालो की दुकानों की स्थायी व्यवस्था के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जायेगा : लक्ष्मी प्रसाद पंत
राजेश्वरी राणा/-
पोखरी । नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पोखरी के 15 ठेली छोटे ब्यापारियो ने अतिक्रमण को लेकर नैनिताल हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए लोक निर्माण विभाग की भूमि विनायक धार में सड़क किनारे से अपनी ठेलिया स्वत ही हटा दी है ।
जो एक सराहनीय पहल है लेकिन वे अपने स्तर से इन ठेलियों वाले छोटे ब्यापारियो की दुकानों को स्थायी रुप से शिफ्ट करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को खुद देहरादून जाकर ज्ञापन सौंपेंगे । ज्ञापन के माध्यम से मांग करेंगे कि नगर पंचायत पोखरी इन ठेली वालो के लिए अलग से स्थायी दुकानें बनाना चाहती है । जिसके लिए धन की उचित ब्यवस्था की जाय ताकि दुकानें बनने पर इन छोटे दुकानदारो को स्थायी दुकानें दी जाय जिससे ये अपनी दुकानदारी कर अपनी रोजी रोटी चला सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।