गरीब निराश्रित मेधावी बच्चों का सहारा बन रहा पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट

Share at

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । पिछले 9 वर्षों से गरीब निराश्रित मेधावी बच्चों का सहारा बन रहा पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट। पार्वती देवी, गंगा राम भट्ट ट्रस्ट ने 107 मातृ पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्र वृत्ति के चेक प्रदान किए।

आज शनिवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ मे आयोजित एक कार्यक्रम मे पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट की सस्थापक पूर्व विद्यालयी शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस और सह सस्थापक एडवोकेट कालिका प्रसाद काला द्वारा 107 मातृ पितृ विहीन मेधावी छात्रों, निराश्रित व गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी ,जिनमे से 6 छात्र के माता पिता नही है । 71 छात्रों के माता और पिता दोनो मे से कोई एक जीवित नही है । जबकि 30 बेटियों की माता जीवित नही है ।41बेटियो के पिता जीवित नही है ।27बेटियो के माता पिता दोनो जीवित तो है लेकिन वे बहुत गरीब, या अक्षम,असहाय हैं, इनमे से कुछ के माता या पिता लापता है । 17 छात्र अनुसूचित जाति और 90 सामान्य जाति के है ।19 बच्चों ने हाईस्कूल वोर्ड परीक्षा मे प्रथम श्रेणी अर्जित की है । जिनमे से 12 छात्रायें और 7 बालक है ।

छात्रवृत्ति पाने वालों मे रा उ मा विद्यालयल भिकोना से कु लक्षमी ,कु दिया,कु अशिका ,कु सतेशवरी,कु गुजन , अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा से कु खुशी, कु दिया,कु प्रियांशी, कु स्नेहा , कु प्रेरणा ,कु सोनम ,कु अशिका ,कु करीना ,कु नेहा, कु मनस्वी, सार्थक वर्तवाल, श्रीशत नेगी, कु पल्लवी,सागर सिंह, पीयूष वर्तवाल सहित तमाम छात्र छात्राएं शामिल हैं । मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इन बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान करते हुए कहा कि पार्वती देवी , गंगा राम भट्ट ट्रस्ट की यह सराहनीय पहल है । जिन्होंने यह पुण्य कार्य करने का बेड़ा उठाया है । जिससे ऐसी असहाय गरीब और मेधावी बेटियों को पढ़ने में मदद मिलेगी तथा वे अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेगी । ट्रस्ट की सस्थापक पूर्व विद्यालयी शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य मात्र पित्र विहीन मेधावी गरीब बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें आगे बढने मे मदद करना है । क्योंकि वे आर्थिक रुप से ही नहीं बल्कि मनोबैज्ञानिक रुप से भी कमजोर होती है ।इस थोड़ी सी साहयता से वे पढ़ लिखकर अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है ।हमारा उद्देश्य इस प्रोग्राम को बृहद रूप देकर बड़े पैमाने पर ऐसे बच्चों की मदद करना है ।

ट्रस्ट के सह संस्थापक एडवोकेट कालिका प्रसाद काला ने कहा कि हमारे ट्रस्ट की इस छोटी सी धनराशि से मातृ पितृ विहीन ये बेटियां दुर्भाग्य जनित विपरीत परिस्थितियों से लडकर अपनी लिखाई पढ़ाई कर अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सके तथा भविष्य मे अपने पैरो पर खडी हो सके 2015 में स्थापित हमारा ट्रस्ट अब तक इन 9वर्षो मे 602 मातृ पितृ विहीन विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर चुका है।इससे पहले अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में सुन्दर स्वागत गान मन की वीणा से गुजित स्वागतम प्रस्तुत किया तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, एडवोकेट कालिका प्रसाद काला, प्रधानाचार्य जी एल सैलानी, राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, उपेन्द्र सती,महेश किमोठी,लता कोहली,निशा, मनवर वर्तवाल,गौरव पुरोहित, संदीप कुमार, नरेन्द्र सिंह नेगी,विजय सिंह नेगी, अनूप जोशी, मनोज थपलियाल, रमेश चौधरी,भारती सिंह, राजकीय इंटर कालेज सिवाई के प्रधानाचार्य वी पी खाली, भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य समीर मिश्रा, सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये मौजूद थी। फोटो सलंग्न

You may have missed