कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का थराली में रोड शो, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
नवीन चन्दोला/थराली।
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पहली बार थराली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, थराली मे कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ढोल- नगाड़ों तथा फूलमालों से भव्य स्वागत किया गया और थराली स्टेट बैंक से, मुख्य बाजार मैं रोड शो किया गया और लोगों से वोट मांगे और जीत का आशीर्वाद लिया, उसके बाद उन्होंने थराली में एक जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है,
भाजपा केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, उन्होंने कहा आज जनता बेरोजगारी महंगाई से परेशान हो चुकी है, भाजपा को इसका जवाब लोकसभा के चुनाव में जनता देगी। इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के नेताओं को डरा -धमका और धन -बल से खरीद कर लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हुई है,
उन्होंने कहा भाजपा अपने एक नेता को बचाने के लिए अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा नहीं कर रही है। जहां भाजपा महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बाते करती हैं, वहीं आज देवभूमि में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, साथ ही गणेश गोदियाल ने अग्निवीर योजना को युवा विरोधी योजना बताया, उन्होंने कहा यदि अग्निवीर योजना अच्छी हैं, तो भाजपा के नेता अग्निवीर योजना के नाम पर जनता से वोट मांगकर दिखाए।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नरेंद्र सिंह, सुशील रावत विजेंद्र रावत, प्रीतम सिंह रावत,कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत,मनोज चंदोला, आशु रावत, प्रीतम सिंह रावत, सुरपाल सिंह रावत, अब्बल सिंह गुसाईं, नवनीत रावत,भूधर नेगी, प्रमोद, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।