नगर पंचायत थराली पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,नगरवासियों ने की जांच की मांग

(नवीन चन्दोला)थराली। नगर पंचायत थराली में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए खर्च की गई धनराशि,निर्माण कार्यों हेतु खर्च की गई धनराशि, नगर पंचायत थराली में स्टाफ की नियुक्ति,स्वच्छता कार्यक्रमों के नाम पर भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में जांच की मांग को लेकर जनता दरबार थराली में जिलाधिकारी को पत्र दिया गया। 1 अगस्त 2023 को ब्लॉक सभागार थराली में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी चमोली का कार्यक्रम था जिसमें नगर पंचायत थराली में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पत्र दिया गया,

जिसमें बिना टेंडर के निर्माण कार्य, बिना विज्ञप्ति के नगर पंचायत थराली में स्टाफ की नियुक्ति,बिना बोर्ड सदस्यों की सहमति के कार्य तथा सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, बैंच, कूड़ेदान इत्यादि की खरीददारी मैं हुई भारी गड़बड़ी, थराली मीट मार्केट निर्माण मैं सरकारी धन के दुरुप्रयोग, केदार बगड़ पार्किंग में हुए सरकारी धन के दुरुप्रयोग, कूड़ा डंपिंग जोन के निस्तारिकरण ठीक न होने, प्लास्टिक टॉयलेट लगाने में हुए भ्रष्टाचार, वाहनों की खरीददारी में हुए भ्रष्टाचार, कोरोनाकाल में मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां, खाद्य सामग्री आदि की खरीददारी में हुए भ्रष्टाचार,नगर पंचायत में खरीदे गए वाहनों में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं,

ऐसे अखबारों में विज्ञप्ति निकालने जो थराली में नहीं आता है इन सबकी जांच की मांग के लिए जिला अधिकारी को पत्र दिया गया है। नगर क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार नवीन चन्दोला का कहना हैं 5 वर्ष लगभग पूरे होने को है लेकिन नगर पंचायत के गांवों की स्थिति ग्राम पंचायतों से भी बदतर हैं आज भी धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है, जिस कारण नगर क्षेत्र के लोग काफी परेशान नजर आते हैं क्योंकि ना तो मूलभूत सुविधाएं जैसे रास्ते, नालियां,स्वच्छता नगर क्षेत्र के गांवों में हैं नगर क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों की स्थिति भी दयनीय हैं, और कूड़ा निस्तारण हेतू अभी तक कूड़ा डंपिंग जोन का भी निर्माण नहीं किया गया है।

Share

You cannot copy content of this page