24 वर्षों की सेवा के बाद ए एन एम जयश्री नेगी हुई सेवानिवृत्त सीएचसी कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।
आज सीएचसी में तैनात ए एन एम जयश्री नेगी 24 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गयी है ।इनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया,फूल मालाओं से लादकर ए एन एम जय श्री नेगी को भावभीनी विदाई दी ।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी ने ए एन एम जयश्री नेगी की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी स्वास्थ्य सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा हमारे अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,डा गरिमा, डा प्रियम गुप्ता,डा रमेश चौधरी,श्रवन नेगी,समुद्रा टम्टा,पुष्पा थपलियाल, फार्मेसिस्ट लखपत रावत, फार्मेसिस्ट प्रदीप गौरोला, राजेन्द्र कुमार, रमेश रावत , राहुल बिष्ट गणेशी रावत सहित तमाम डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।