नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यकाल पूरा होने पर निवर्तमान अध्यक्ष और सभासदों को दी भावभीनी विदाई

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत सभागार में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पांच साल का सफल कार्यकाल पूरा होने पर निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,पार्षद हनुमंत कण्डारी, सत्येन्द्र कण्डारी,सोहन लाल,रीना सती,समुद्रा देवी, योगेन्द्र चौधरी ,

सुरजी देवी सहित सभी निवर्तमान पार्षदो को साल ओढ़कर और गिफ्ट भेंटकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई ।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में पोखरी नगर पंचायत में ऐतिहासिक विकास कार्य हुये है । आजादी के बाद पहली बार इतने विकास कार्य पोखरी नगर पंचायत में हुएं हैं ।लाखों रुपये की लागत से पार्कों का निर्माण हुआ है ।

महिलाओं के लिए पिंक टाइलेटों का निर्माण हुआ ,रैन बसेरा बनाया गया ,हर वार्ड में टाईलसों सहित रास्तों का निर्माण किया गया ,गरीबी को बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास वितरित किए गए साथ ही गरीबो को आर्थिक सहायता बांटी गयी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।

इन विकास कार्यो सहित साफ सफाई ब्यवस्था मे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर सहित सभी कर्मचारियों और प्रर्यावरण मित्रों का अभूतपूर्व सहयोग रहा ।वहीं अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा कि इन पांच वर्षो में नगर पंचायत के विकास कार्यों में निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत सहित सभी निवर्तमान पार्षदों का नगर पंचायत पोखरी को पूर्ण सहयोग दिया गया ।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,पार्षद हनुमंत कण्डारी, सत्येन्द्र कण्डारी,सोहन लाल,सुरजी देवी, योगेन्द्र चौधरी,समुद्रा देवी,रीना सती , व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष दीपक चौधरी , देवेन्द्र प्रकाश रावत,महिंदर पंत,, आशुतोष सेमवाल, आशीष चमोला, आशीष कुमार,मन्दीश कण्डारी,अबबल चौधरी सहित तमाम नगर पंचायत कर्मचारी , प्रर्यावरण मित्र , व्यापारी मौजूद थे ।

Share

You cannot copy content of this page