पोखरी मेले की दूसरी संध्या विहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा संस्थाओं के नाम रही

राजेश्वरी राणा /केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पोखरी । हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले की दूसरी संध्या विहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा संस्थाओं के नाम रही। हिमवत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खाधी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की दूसरी संध्या पर विहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा संस्था के कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले में समा बांध कर खुब तालियां और ईनाम बटोरे ।

लोक गायक कमलेश कुमार एवं गायिका जानकी के जागरो और लोक गीतों जय माता बारही, घास कटलों जो ते ऊंचा डाढ़ों मा, हाई बिमला झूम -झूम, बुडे पाको बारमासो,ओ भीना कसिकै जानू द्वार हट, गानो की प्रस्तुति पर दशक देर रात तक झूमते रहे ।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि इन कलाकारों की शानदार प्रस्तुतिय ने मेले में जान फूंक कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने भी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियो पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा की अध्यक्ष ममता वाणी भट्ट सचिव देवेंद्र भट्ट पूजा विष्ट प्रियंका, दिव्या मनोज चम्याल,आदी कार्तिक ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, डॉ आशिफ अल्वी, डॉ गरिमा, रमेश चौधरी, मयंक पंत, उपेन्द्र सती, मंदोदरी पंत, सहित तमाम लोग मौजूद थे।। संचालन उपेन्द्र सती ने किया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page