चिकित्सा सचिव के आश्वासन पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट लौटे काम पर

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के आश्वासन पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन वापस स्थगित हो गया है। विदित है कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर सीएचसी सहित विकास खण्ड के स्वास्थ्य केंद्रों उपकेंद्रों डिप्लोमा फार्मेसिस्ट लम्बे समय से आन्दोलनरत थे जिससे इसका स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा था। पहले चरण के आंदोलन में फार्मेसिस्टो ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया फिर 1 मई से सुबह आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया था। लेकिन संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा से वार्ता होने और मांगों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन मिलने पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अपना आंदोलन एक माह के लिये स्थगित कर दिया है। और वे 6 मई से पूर्व की भांति अपनी दैनिक ड्यूटी करेंगे । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप गैरोला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड शासन द्वारा महानिदेशक शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारियों और शासन के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की जिसमें संगठन के प्रांतीय महामंत्री आर्य सरी अध्यक्ष जुबिन नौटियाल संयुक्त मंत्री सुरेश पालीवाल कोषाध्यक्ष किया राज्य संपरिक्षक उर्मिला देवी मंडली सचिव हरीश रावत शामिल रहे। बैठक में मांगों पर सहमति व्यक्त की गयी तथा संगठन को आश्वासन दिया गया तथा मांगों के निवारण हेतु महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड 1 सप्ताह को के अंदर संगठन की मांगों को निस्तारित किए जाने संबंधी आदेश दिये गये जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी यात्रा मार्गो संवर्ग के पदों में शामिल पूर्व सृजित स्थगित रखे गए 83 पदो 33 फार्मेसिस्ट एवं 30 चीफ फार्मेसिस्ट किया जाएगा । विगत 22 वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की संशोधित अराजपत्रित एवं राजपत्रित सेवा नियमावली को यथाशीघ्र प्रसारित किए जाने पर शासन स्तर पर परिणामी कार्यवाही की जा रही है विभागीय तौर पर अन्य संवर्ग की भाति फार्मासिस्ट संवर्ग के पदधारकों के पद नाम परिवर्तन अर्थात फार्मेसिस्ट को फार्मेसी अधिकारी चीफ फार्मेसिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को प्रमुख फार्मेसी अधिकारी जिला फार्मेसी अधिकारी तथा उपनिदेशक फार्मेसी को संयुक्त निदेशक फार्मेसी किए जाने हेतु शासन स्तर पर परिणामी कार्यवाही की जा रही है। चिकित्सक एवं शिक्षक की पोस्टमार्टम भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप फार्म संवर्ग को अन्य पोस्टमार्टम भक्ति पारिश्रमिक में व्याप्त विसंगति को दूर करते हुए अवशेष को ₹300 पोस्टमार्टम माता अनुमन्य के जाने पर महानिदेशक शिक्षा निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं प्रस्ताव प्राप्त होते ही उक्त विषय पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page