8सूत्रीय मांगों को लेकर वन्य जीव प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन आरक्षी और वन वीट अधिकारियों का धरना चौथे दिन भी जारी

राजेश्वरी राणा/पोखरी।

विदित है कि प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज और अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन आरक्षी और वन वीट अधिकारी अपनी 8सूत्रीय मांगों को लेकर रेंज मुख्यालय नागनाथ में 18 नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है ।

धरने पर बैठे वन आरक्षी और वन वीट अधिकारियों का कहना है कि प्रातीय संघ के आह्वान पर वे अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है ।अगर सरकार द्वारा अभिलम्ब उनकी 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वे पूर्ण कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

धरने में बैठने वालों में अमित भण्डारी, विपिन सिंह,उमेद सिंह,दीपक सिंह, संदीप सिंह,पूजा सहित तमाम वन आरक्षी और वन वीट अधिकारी मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page