महाविद्यालय पोखरी में आपदा जागरुकता व क्षमतागत विकास पर कार्यशाला का आयोजन

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आपदा म्यूनीकरण दिवस पर महाविद्यालय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ एवं सेवा इंटरनेशनल गैर सरकारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आपदा जागरुकता व क्षमतागत विकास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयोजक डा रामानन्द उनियाल द्वारा सेवा इंटरनेशनल से आये प्रबंधक एवं प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपदा मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है ।जिसे रोका नहीं जा सकता है । परन्तु इससे बचने लिए मानव को पहले ही प्रशक्षित किया जाना चाहिए जिससे आपदा जोखिम में कमी लायी जा सकती है ।

सेवा इंटरनेशनल की संयोजिका लता वर्तवाल एवं ट्रेनी आफिसर लोकेन्द्र बलोदी ने पी पी टी के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में समय समय पर भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर दैवीय आपदाएं आती रहती हैं ।इस लिए इन दैवीय आपदाओं से बचने के लिए हमें आपदा प्रबंधन हेतु हम सभी को जागरुक होना जरुरी है ।

साथ ही छात्र छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपयोगी गुरु सिखाये गये ।इस अवसर पर प्राचार्य डा संजीव कुमार जुयाल,डा नन्द किशोर चमोला, सेवा इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट इंचार्ज मनवर रावत, तरुण विष्ट,तशवीरा नेगी,हंसी पंत, डा अभय कुमार श्रीवास्तव, डा चनद्रसुत हरिओम, डा अनिल कुमार,

डा शाजिया सिद्दकी,डा जगजीत सिंह, डा अंशु सिंह, डा शशि चौहान,डा कंचन सहगल, डा आयुश वर्तवाल,डा प्रवीण मैठाणी, सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page