ग्रामीणों ने की कुजासू पैणी खन्नी मोटर मार्ग को सुधारने की मांग

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।कुजासू पैणी खन्नी मोटर मार्ग ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण बना हुआ जानलेवा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने की मांग है।
कुजासू की प्रधान अनीता देवी,पूर्व प्रधान शिवराज सिंह राणा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पीएमजीएसवाई पोखरी के अधीन 11 किलोमीटर कुजासू पैणी खन्ना मोटर बाहर विभागीय और ठेकेदार की लापरवाही के कारण जानलेवा बना हुआ है।पूरे सड़क मार्ग पर जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं ।सिलिप साफ नहीं किए गये है ।
जगह जगह सड़क मार्ग पर मिट्टी पड़ी हुई है । सड़क मार्ग सकरा और खस्ताहाल होने के कारण वाहन चालक और सवारियां हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।इस मोटर मार्ग पर पूर्व में भी 2018,19 में दो वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं ।जिनमें 8 आदमियों की मौत हो चुकी है । आजकल ठेकेदार द्वारा नालियां बनाई जा रही है ।
लेकिन सड़क मार्ग पर जगह जगह पड़ी हुई मिट्टी और सिलिपो को साफ नहीं किया जा रहा है ।साथ ही जगह जगह टूटे हुए पुस्ते भी नहीं लगाये जा रहे हैं । ठेकेदार का कहना है यह विभाग का कार्य है । विभागीय अधिकारी कह रहे हैं । ये कार्य ठेकेदार को करने हैं । ठेकेदार और विभाग द्वारा ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है ।
लिहाजा आप अपने स्तर से विभाग के माध्यम से कुजासू पैणी खन्ना मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करवाने का कार्य करवाये जिससे क्षेत्रीय जनता इस मोटर मार्ग पर सकुशल आवाजाही कर सके ।
