प्राणमती नदी में अचानक बाढ़ आने से हुई तबाही, मोटर तथा पैदल पुल बहने से टूटा कई गांवों का सम्पर्क
(नवीन चन्दोला )थराली। अचानक बाढ आने के कारण कल मध्यरात्रि में पिंडर नदी की सहायक नदी प्राणमती नदी का अत्यधिक जलस्तर बढ़ने के कारण भारी तबाही हुई है।प्राणमती नदी में अचानक बाढ़ आने के कारण थराली नगर से थराली गांव, सूना गांव,पैनगढ़ गांव को जोड़ने वाला मोटर पुल भी इस बाढ में बह गया है।
थराली नगर से थराली गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल भी बह गया है तथा इस तबाही में कई खेत भी बह गए हैं। कुछ वाहनों के बहने की भी इस तबाही में आशंका है जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, तथा जान -माल का खतरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। थराली मुख्य बाजार में पिण्डर तथा प्राणमती नदी किनारे रहने वाले लोगों में कल रात से ही अफरा-तफरी मची हुई है,
रात को विद्युत सप्लाई न होने के कारण अंधेरे में कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था, नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण नदी किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस तथा प्रशासन ने लगातार सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनाउंसमेंट किया, और पुलिस तथा प्रशासन लगातार डटकर अपने कार्य में लगे हुए हैं।