काखड़ा (गुग्वा) की गंगा देवी को लोकसंगीत के गुरु के क्षेत्र में मिला “कला दीक्षा सम्मान”
नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली। चमोली जनपद के अन्तर्गत विकासखंड थराली के काखड़ा (गुग्वा) गांव की गंगा देवी राणा को लोक संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।लोकसंगीत के लिए चमोली जनपद के थराली की गंगा देवी (गुरु), हुड़के की थाप के लिए पिथौरागढ़ के लवराज राम (गुरु), छपैली,न्यौली,बैर भग्नोल जैसी लोक विधाओं के लिए अल्मोड़ा की पुष्पा फर्त्याल(गुरु), को “कला दीक्षा सम्मान” दिया गया।
‘संगीत नाटक अकादमी’ द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास द्वारा सभी को “कला दीक्षा सम्मान” दिया गया, गंगा देवी के अपने गांव गुग्वा, काखड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया,
तथा मिष्ठान वितरण किया,गंगा देवी को मांगल गीत,चांचरी,लोकगीत, खुदेड़ गीत, पांडव लीला /कृष्णलीला में चक्रव्यूह भेद /गैंडा वध आदि पौराणिक लोकगीतों में महारथ हासिल हैं, गंगा देवी ने हमारे देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, विरासत,परम्पराओं को संजोयें रखने का कार्य किया हैं
जिस कारण आज उन्हें यह सम्मान दिया गया हैं ।इस अवसर पर आनन्द सिंह बिष्ट , हेमा देवी (उपप्रधान),पदमा देवी,उर्मिला देवी,संजय राणा आदि लोग उपस्थित रहे।