विकास खण्ड कर्मियों और ग्रामीणों ने चलाया बामेश्वर शिवालय में स्वच्छता अभियान

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।
प्रसिद्ध सिद्धपीठ बामेश्वर शिवालय परिसर में विकास खण्ड कर्मियों और ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट के नेतृत्व में विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों और सेम सांकरी के ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बामेश्वर शिवालय मंदिर के परिसर और आस पास सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित किया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ष्ट ने ग्रामीणों से कहा कि साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखें सारी बीमारियो की जड़ गंदगी ही है ।इस लिए अपने आसपास अपने गांवो की और मंदिरों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें इस स्वचछता अभियान में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
स्वचछता अभियान में सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ष्ट, ग्राम प्रधान आनंद सिंह भण्डारी , प्रशासनिक सहायक देवेंद्र सिंह बुटोला, कनिष्ठ अभियंता पंचायत नंदन सिंह, उद्यान निरीक्षक मनोज पुंडीर, राजेंद्र ,सरोजनी बुटोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत, राजेश सिंह सहित तमाम कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।