लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग पोखरी ने भारी पुलिस बल के साथ चांदनीखाल-रडुवा काण्डई चन्द्रशिला रैंसू सड़कमार्ग सर्वे और प्रतिकर की कार्यवाही शुरू

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । आज भारी पुलिस बल के साथ किया तहसील प्रशासन व लोनिवि पोखरी ने चांदनीखाल-रडुवा काण्ड ई चन्द्रशिला रैसू सड़क निर्माण के सर्वे और प्रतिकर की कार्यवाही शुरू की।

विदित है कि चांदनीखाल के धौड़ा से रडुवा इंटर कालेज ग्राम रडुवा होते हुए कांडई रैंसू तक वर्ष 2014-15 मे 11 किमी सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ था। लेकिन भारी जन दबाव के बाद 4 किमी0 सड़क निर्माण के लिए अक्तूबर 2023 में लोनिवि पोखरी द्बारा टेंडर प्रकाशित किया गया था । टेंडर जारी होने के बाद जैसे ही ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू चरने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंचा तो ग्राम पंचायत जौरासी के ग्रामीणो ने बिना उनकी सहमति के उनके खेतों से सड़क का निर्माण कार्य करने पर विरोध किया। जिस वजह से सड़क निर्माण का कार्य बाधित हो गया । इसके बाद सड़क निर्माण के लिए रडुवा के ग्रामीणो ने दो दिन तक चांदनीखाल सड़क पर चक्काजाम भी किया, और सडक का विवाद बढता गया।

हालांकि लोनिवि ने विवादित स्थल से हटकर सर्वेक्षण करने लगे तो वहां खेत स्वामियों का विवाद होने से लोनिवि को राजस्व विभाग के साथ सर्वेक्षण करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। और आज गुरुवार को मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे और सहायक अभियंता के के सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और लोनिवि के कर्मचारी सड़क का समरेखण व प्रतिकर की कार्यवाही करने पहुंचे और कार्यवाही शुरू की।इस बीच जौरासी के ग्रमीणो का विरोध एवं बोलचाल भी उनको झेलना पड़ा।

नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे का कहना है कि लोनिवि पोखरी द्वारा चांदनीखाल-रडुवा काण्ड ई चन्द्रशिला रैसू सड़क मार्ग के निर्माण में जौरासी के ग्रामीणो के विरोध के चलते प्रतिकर की कार्यवाही नही हो रही थी, पुलिस बल की उपस्थित में समरेखण व प्रतिकर की कार्यवाही की गयी है। यदि आगे भी विरोध होगा तो, उसके बाद अधिग्रहण की कार्यवाही करनी पड़ेगी।

सहायक अभियंता लोक निर्माण पोखरी के के सिंह का कहना है कि चांदनीखाल -रडुवा काणड ई चन्द्रशिला रैसू सड़क निर्माण के शुरुआत में ग्रामीणो के विरोध के चलते समरेखण व प्रतिकर की कार्यवाही मे खलल डालने के कारण पुलिस फोर्स मंगायी है, पुलिस बल की सुरक्षा में समरेखण व प्रतिकर की कार्यवाही की गयी। ।

Share

You cannot copy content of this page