सड़क के लिए ग्रामीणों ने घेरा लोनिवि कार्यालय

कहा- एक किमी की चढ़ाई चढ़कर ग्रामीण पहुंचते हैं सड़क तक
ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा है 10 किमी सड़क का काम
ईई ने तुरंत टेंडर जारी करने कर दिया आश्वासन तो ग्रामीण हुए शांत
संवाद न्यूज एजेंसी
पोखरी (चमोली)। सड़क निर्माण में देरी से आक्रोशित चांदनीखाल-रडुवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोनिवि पोखरी कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद ग्रामीण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों ने कहा कि 10 किमी सड़क न बनने से ग्रामीणों को आज भी सड़क तक पहुंचने के लिए एक किमी की चढ़ाई चढ़कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। लोनिवि के ईई ने सड़क के लिए तुरंत टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
