अटल उत्कृष्ट विद्यालय रडुवा को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्रामीणों और सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन चक्का जाम

राजेश्वरी राणा/पोखरी।

विकास खण्ड के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा को सडक मार्ग से जोड़ने के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्राम पंचायत रडुवा के ग्रामीणों का ग़ुस्सा आखिर फूट ही गया और वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो गये ।

बड़ी संख्या मे रडुवा ग्राम पंचायत के पुरुषों और महिलाओं तथा सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सुबह पांच बजे पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर कि मी 7 चानदनीखाल मे पहुंच कर अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया जिससे दोनो तरफ गाड़ियों की लाईन लग गयी यहां तक की क्षेत्र मे बडी संख्या में शादियां हैं ।

लेकिन चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने बारात की गाड़ियों को भी जाने नहीं दिया जिससे बारात की गाड़िया हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग से अपने गन्तव्यों के लिए जाने के मजबूर हुई। सवारियों और जनता को आने जाने में भारी परेशानियो से गुजरना पड रहा है ।वे पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी, प्रदेश सरकार ,लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र वर्तवाल, उपाध्यक्ष सज्जन रडवाल जगमोहन वर्तवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, दिनेश रडवाल सहित तमाम सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों का कहना है,

कि विकास खण्ड का सबसे अधिक छात्र संख्या वाला अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा आज भी सडक मार्ग से आछूता है ।जिस कारण यहां पर निर्मित कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ।साथ ही छात्र छात्राओं को कालेज आने जाने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण विभाग पोखरी द्वारा तीन बार सर्वे करने के बाद चार कि मी सडक मार्ग का टेडर लगवा दिया गया है । यहां तक कि ठेकेदार के नाम टेंडर भी हो गया है । लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा आज तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नही करवाया गया है ।जिस कारण ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है ।

उन्हें अपनी मांग को लेकर सडक पर बैठकर चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है । जब तक सडक मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता तब तक उनका अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा जरुरत पड़ने पर आन्दोलन को और उग्र रुप दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पोखरी की होगी ।

वहीं नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पाडे ने चानदनीखाल पहुंच कर ग्रामीणों और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह से वार्ता की लेकिन ग्रामीण नही माने और जब तक सडक मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम की अपनी जिद पर अडे रहे । वहीं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष दिलवर सिंह कण्डारी भारी पुलिस बल के साथ चानदनीखाल मे मौजूद हैं ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह का कहना है कि पहले वे जिन ग्रामीणों के खेत सड़क मार्ग के निर्माण में कट रहे हैं ।उनका मुआवजा अमीन से बनवायेंगे फिर उन ग्रामीणों को मुआवजा देंगे अगर ग्रामीण मुआवजा लेने से मना करते हैं ।और विरोध पर अड़े रहते हैं तो फिर जिलाधिकारी महोदय को जमीन के अधिग्रहण के लिए पत्र लिखेंगे ।

चक्का जाम करने वालों में देवेन्द्र वर्तवाल, सज्जन रडवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल, दिनेश रडवाल, तेजराम भट्ट, पुष्कर वर्तवाल,मोहन सिंह वर्तवाल, तेजपाल सिंह वर्तवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष बिनीता देवी,जय लाल, मदन रडवाल,कुवर सिंह भण्डारी, राजेश्वरी देवी, देवेश्वरी देवी,अनीता देवी,रेखा देवी,लाल सिंह वर्तवाल, सहित तमाम ग्रामीण और सडक संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद थे ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार , सहायक अभियंता के के सिंह तथा ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page