देहरादून-चकराता मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, वाहन में सवार व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत

संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ तहसील चकराता से SDRF टीम को एक दुखद सूचना प्राप्त हुई कि चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।ऊक्त वाहन (maruti spreso HP 08 A 4323) में 04 लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में सवार व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत से 04 व्यक्तियों के शवो को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों के नाम:-1. अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष 2. संदीप उम्र 32 वर्ष 3. प्रवीण उम्र 30 वर्ष 4. मोहित उम्र 28 वर्ष

सभी मृतक निवासी :- चौपाल हिमांचल

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page