BREAKING NEWS : पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू, 10मार्च को मतदान गणना
BREAKING NEWS : पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू, 10मार्च को मतदान गणना
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने विज्ञान भवन में दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। मुख्य बाते कही-
7 चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव
उत्तराखंड पंजाब में 14 फरवरी को होगा मतदान, 10 मार्च को मतदान गणना
यूपी में 10 फरवरी को पहला पेज, 14 को दूसरा फेज,
पंजाब उत्तराखंड में एक ही पेज में होंगे चुनाव
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
चुनाव नियमों के उल्लंघन पर शक्ति होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कोरोना के बीच चुनाव कराना हमारा कर्तव्य
सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप बताया गया
चुनाव में धांधली रोकने के लिए बनाया गया ऐप
उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी भर सकता है
कोरोना में चुनाव करना चुनौतीपूर्ण
कोरोना नियमों के साथ चुनाव करवाए जाएंगे 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव मतदान करेंगे
24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे
सभी पोलिंग स्टेशन पर खास व्यवस्था की गई।
थर्मल स्कैनिंग मास्को की व्यवस्था
2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन
पोलिंग स्टेशन में 16 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा
1620 पोलिंग स्टेशनों पर महिला कर्मचारी रहेंगी
सभी पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर की व्यवस्था
80 प्लस उम्र दराज वह दिव्यांग और कोविड प्रभावित के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था
उम्मीदवारों के लिए आपराधिक जानकारी देना जरूरी।
महिलाओं के लिए खास तौर पर मतदान होंगे
सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी होगी
यूपी में 29% मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
पैसे के दुरुपयोग पर जीरो टॉलरेंस
900 अबर्जवर चुनाव पर नजर रखेंगे
गैरकानूनी पैसे शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी
अली एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है
Cvigil एप पर होगी शिकायत दर्ज
सभी चुनाव कर्मियों को वेतन की दोनों डोज लगी होगी
पोलिंग की टाइमिंग एक घंटा पहले
सभी चुनाव करने संत लाइन वर्कर
40 लाख खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल डिजिटल के माध्यम से करेंगे चुनाव प्रचार
पदयात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा बाइक रैली पर रोक,
15 जनवरी तक रोक लगाई।
वर्चुअल तरीके से होगा चुनाव प्रचार
जीत के बाद विजय जुलूस पर भी रोक
डोर टू डोर कैंपेन के लिए 5 लोगों को ही इजाजत
रात 8:00 बजे बाद चुनाव प्रचार पर रोक
नुक्कड़ सभा बाइक रैली पर भी रोक
मतदान का समय 1 घंटा ज्यादा होगा
कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन होने पर होगी सख्त कारवाही
______________
मीडिया का चुनाव में अहम रोल रहा है, मीडिया हमारा दोस्त है
मीडिया के जरिए हमारी बातें लोगों तक पहुंचती है