मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर थराली से पूर्व राज्य आंदोलनकारियों ने किया महारैली में देहरादून परेड ग्राउंड पहुंचने का आह्वाहन

Share at

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली। 24 दिसंबर को सशक्त भू कानून तथा मूल निवास (1950) को लेकर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाली महारैली में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी सहित अनेक प्रसिद्ध लोगों ने सभी को आवाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस रैली को सफल बनाने हेतु पहुंचे।

थराली में भी पूर्व राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाई ने बताया की उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए हमने जो आंदोलन किए है और हमेशा से यह मांग की जा रही है की उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 की तर्ज पर इस राज्य का सशक्त भू कानून और मूल निवास बने,

जिससे बाहरी लोगों द्वारा हमारी भूमि पर अवैध कब्जा, मालिकाना हक ना हो सके। भूपाल सिंह गुसाई ने बताया कि मूल निवास ना होने के कारण हमारे राज्य के युवाओं का जो रोजगार है, उस पर भी बाहरी लोग कब्जा कर रहे हैं तथा मुट्ठी भर जमीन लेकर उत्तराखंड में मालिकाना हक स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं,

जिस पर रोक लगाना बहुत जरूरी हैं। हरीश पंत ने बताया कि हमारे जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून और मूल निवास का होना बहुत जरूरी है, जिससे देवभूमि की लोक संस्कृति, विरासत तथा परंपरा भी बनी रहे और सभी लोग बढ़-चढ़कर इसमें प्रतिभाग करें

जिससे कि इस तानाशाही सरकार की आंखें खुल सके और उत्तराखंड राज्य उत्तराखंड के लोगों का बन सके, पूर्व राज्य आंदोलनकारी हरीश पंत ने कहा ऋषिकेश AIMS में राजस्थान के लोगों को रोजगार दिया गया और यहां के लोग सिर्फ सरकार से आस लगाकर बैठे रहे कि रोजगार मिलेगा ऐसे कई मुद्दे हैं,

जो बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं उत्तराखंडवासियों को उनका यह अधिकार नहीं मिला तो यह लड़ाई जारी रहेगी।

You may have missed