थराली के भेंटा गांव में भैरव मंदिर के नवनिर्माण के साथ काल भैरव नृत्य का भी हुवा आयोजन

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ नगर पंचायत थराली के अंतर्गत वार्ड नंबर 1भेंटा गांव मैं भव्य काल भैरव देवता के मंदिर का निर्माण किया गया, इस अवसर पर आज भव्य भैरव नृत्य का आयोजन किया गया तथा उसके बाद पूजा अर्चना की गई। यह भव्य आयोजन भैरवनाथ मंदिर के नवनिर्माण के अवसर पर किया गया साथ ही इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के आपसी सहयोग से मिलजुलकर इस भव्य भैरवनाथ मंदिर का निर्माण करवाया, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर 9 वीं शताब्दी का हैं पहले यह मंदिर एक शिला के रुप में उस पर उगे एक पेड़ पर था जो आज भी विराजमान हैं अब उसी स्थान के आगे स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया है। आज इस अवसर पर ध्याण बेटियां, रिश्तेदारों तथा परिजनों का इस अवसर पर मिलन हुआ, भैरव नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें मां भगवती,काल भैरव,मां काली,आदि देवी-देवताओं के पश्वा भी अवतरित हुए, उसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page