बाबा केदारनाथ सेवा मंडल ने 250 स्कूली बच्चों को वितरित की स्कूली सामग्री

रूद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ सेवा मंडल आगत्यमुनि के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भणज में लगभग 250 बच्चों को स्कूल बैग और टिफिन वॉटर बॉटल का वितरण किया गया जिसमें माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक विजय मोहन पैन्यूली जी पूर्व उप प्रबंधक (टीएचडीसी) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी जी ने बच्चों के प्रति अभिभावकों को जागरूक रहने के लिए आवाहन किया तथा साथ ही बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए अभिभावकों को सचेत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमन नेगी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य,चार्टर्ड अकाउंटेंट सूरज सेमवाल जी, चाइल्ड हेल्पलाइन से सुरेंद्र रावत ने बच्चों को 1098 की पूर्ण जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से संबंधित समस्त बिंदुओं पर चर्चा की।

संस्था के संस्थापक चंद्र सिंह नेगी जी ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तृत चर्चा की, कार्यक्रम में राजेंद्र रावत,डॉ० गौरव कठैत, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेग,कुंवर सिंह नेगी,प्रकाश पुरोहित,उमा केंतुरा सभासद अगस्तमुनि, सतेश्वरी रौथाण, अमिता कुंवर,प्रतिमा नेगी,कुसुम,अमन वंश,अर्चित गोस्वामी व दिया रौथाण ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का सुसंचालन वी पी बमोला द्वारा किया गया।

Share

You cannot copy content of this page