रूद्रप्रयाग के भुनका गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पेड़ से लटका युवक का शव

कुलदीप राणा आजाद। रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के धनपुर पट्टी के भुनका गाँव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की देर रात्रि को पुलिस को सूचना मिली की भुनका गाँव का नीरज राणा पुत्र विनोद राणा (26) गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में बांज के पेड़ पर रस्सी से लटका है। घोलतीर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर का इकलौता लडका है नीरज

सूत्रों के अनुसार नीरज राणा घर का इकलौता लडका था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। कोरोना काल से उनके पिता भी लापता चल रहे हैं। नीरज बम्बई में नौकरी करता था और आजकल घर छुट्टी आ रखा था। घर में उनकी माँ रहती है।

कुदाल के हैडिल लेने गया था जंगल

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को सुबह 10-11 बजे जब गाँव की महिलायें जंगल जा रही थी तो उनके पीछे नीरज भी जा रहा था। महिलाओं ने जब नीरज से पूछा की कहां जा रहे हो तो उसने उन्हें बताया कि वे कुदाल की हैडिल (बेंन्ड) लेने जा रहा है। लेकिन जब देर सांय तक भी घर नहीं लौटा तो फिर नीरज की खोजबीन शुरू हुई। और वह घर से करीब डेढ़ किमी दूर बांज के पेड़ से लटका पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

माँ जता रही हत्या की आशंका

प्रथम दृष्टितय न यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है किन्तु नीरज की माँ इसे हत्या बता रही हैं। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या यह जांच का विषय है। फिल जिला चिकित्सालय में नीरज का पोस्टमार्टम चल रहा है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page