25 दिसंबर को क्रीड़ा मैदान तलवाड़ी में जिला एथलेटिक मीट आयोजित
नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान मे संपन्न होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2024 की प्रतियोगिता गुजरात में अयोजित होने जा रही है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए चमोली जनपद की एथलेटिक टीम का चयन 25 दिसंबर 2023 को क्रीड़ा मैदान तलवाड़ी में आयोजित की जाएगी।
चमोली जनपद के सभी विद्यालयों के एथलीट जिनकी आयु 12 वर्ष से 14 वर्ष, तथा 14 वर्ष से 16 वर्ष तक है, वह 25 दिसंबर 2023 को होने वाली जिला एथलेटिक मीट कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला एथलीट चमोली के अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि पंजीकरण प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक होगा और पंजीकरण शुल्क 50 रूपये रखा गया है, सभी एथलीट को प्रॉपर किट में प्रतिभाग करना होगा जिसमे उन्हें किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता/ भोजन इत्यादि नहीं दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रतिभागी को अपने साथ आय प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा, प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने पर एसोसिएशन उत्तरदाई नहीं होगा और प्रतिभागी को अनुशासन का पालन करना होगा।
जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष सुभाष पिमोली, दीपक रावत, रविंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह कोरंगा आदि ने सभी को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन के लिए आमंत्रित किया है।