महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एंटी ड्रग डे मनाया धूमधाम से

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एंटी ड्रग डे धूमधाम से मनाया गया प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कंपनी पंत ने सभी प्राध्यापकों , छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय के कार्मिकों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जनजागरुकता अभियान चलाने की शपथ दिलाई तथा कहा कि हमें नशा मुक्त उत्तराखंड एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाना होगा । उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा , ड्रग आज हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गई है जिसने युवा पीढ़ी को अपने चपेटे में लेकर बर्बाद कर दिया है । जिससे परिवार के परिवार वर्वाद हो गये है । इसलिए हमें नशे ड्रग से दूर रहना होगा इसके लिए हमें अपने आसपास और इर्द-गिर्द जागरूकता फैलाने होगी तथा एक स्वच्छ व सुचित समाज की स्थापना करनी होगी।इस अवसर पर डॉ नन्द किशोर चमोला , डॉ प्रेम सिंह राणा , डॉ सुनीता मेहता , डॉ आरती रावत , डॉ प्रियका भट्ट , डॉ राजेश भट्ट , डॉ अंजना,सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक , छात्र छात्राएं और कार्मिक मौजूद थे ,साथ ही महाविद्यालय के 215 छात्र-छात्राओं के आनलाईन प्रमाणपत्र निकाले गए ।

You may have missed