यहां एसडीएम के नेतृत्व में हुआ वृहद औषधीय और छायादार पौधों का रोपण

राजेश्वरी राणा केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/हरेला पर्व के अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज तथा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे के नेतृत्व में वल्ली वन पंचायत की वन भूमि , जूनियर हाईस्कूल वल्ली तथा पोखरी मोहन खाल मोटर मार्ग पर वृक्षारोपण किया। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज तथा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे के नेतृत्व में हरेला पर्व को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों और सेवा इंटरनेशनल की महिलाओं के सहयोग से वल्ली ग्राम पंचायत की वन भूमि , जूनियर हाईस्कूल वल्ली तथा पोखरी मोहन खाल मोटर मार्ग पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया।

इसके तहत देवदार ,बाज ,तेजपात , सुराई आंवला ,नारंगी ,अनार , सहित फलदार , औषधीय और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया ।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ‌इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि प्रर्यावरण संरक्षण और संतुलन हेतु वनों का हरभरा होना जरुरी है ।जिसके लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए ।

वहीं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज नेगी ने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग , शहरीकरण , औधोगीकरण के दौर में हमारे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है जिससे जहां पर्यावरण संरक्षण को खतरा पैदा हो गया है ।वहीं मानव जीवन के अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो गया है।नाना प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही है ।इस लिए पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए जंगलों का हरा-भरा होना बहुत जरूरी है ।इसके लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कार उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए जिससे हमें स्वचछ और ताजा हवा मिल सके तथा मानव जीवन का अस्तित्व बना रहे उसे कोई खतरा पैदा न हो ।

वहीं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि वन ही जीवन है । प्रर्यावरण संतुलन के बिगड़ते हुए खतरों को देखते हुए हम को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों को अधिक से अधिक हरा-भरा करना होगा ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे , वन क्षेत्राधिकारी धीरज नेगी ,वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,।वन दरोगा जयवीर लाल टम्टा ,वन दरोगा अमित भण्डारी वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ,महावीर लाल , पृथ्वी सिंह भुपेंद्र सिंह वन पंचायत सरपंच अमर सिंह , उमेद सिंह रावत , पुष्कर रावत ,सेवा इंटरनेशनल की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लता बर्तवाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page