आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रीयों किया सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार

रामेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पोखरी । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विभिन्न मांगो को लेकर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है। तहसील परिसर में बैठेगी क्रमिक धरने पर बैठ गये हैं। विकास खण्ड की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ‌18000 रुपये मासिक मानदेय, रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपये दिया जाय।

50 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उनके मानदेय में बढ़ोतरी , आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो को गोल्डन कार्ड का लाभ दिए जाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर किया सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार सभी आंगनवाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद बीएलओ कार्य का भी किया बहिष्कार ।आज संगठन की ब्लाक अध्यक्ष सरोजनी नेगी के नेतृत्व में विकास खण्ड की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तिया और सहायिकाएं तहसील पहुंची तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वे सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चली गयी है ।तथा कल से तहसील प्रागण में क्रमिक धरने पर बैठेगी इस दौरान सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा उनके द्बारा बी एल ओ कार्य का भी बहिष्कार किया जायेगा ।

Share

You cannot copy content of this page