टेंडर लगने के बाद भी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से मिलकर शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करने की मांग है ।सड़क सघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, उपाध्यक्ष सज्जन रडवाल, दिनेश रडवाल,, इन्द्रप्रकाश रडवाल,हरेन्द्र वर्तवाल, संदीप वर्तवाल,सूरत वर्तवाल, यदुवीर वर्तवाल, राजकिशोर रडवाल, सहित तमाम ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहा कि ग्रामीणों के लम्बे संघर्ष के बाद लगभग पांच वर्ष पूर्व सरकार द्वारा 11 कि मी चांदनी खाल रडुवा काण्डई चन्द्रशिला रेसू मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया तथा लोक निर्माण विभाग पोखरी को कार्यदायी सस्था बनाया गया ।

लगभग चार माह पूर्व कार्यदायी सस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग के निर्माण हेतू चार कि मी का टेंडर लगाया गया , लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर रडुवा के ग्रामीणों द्वारा सड़क सघर्ष समिति के बैनर तले चांदनी खाल में दो दिन का चक्का जाम किया गया जिस पर कार्यदायी सस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता तथा शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि एक माह के अन्तर्गत खेत मालिकों का मुआवजा तैयार कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा,

लेकिन दो माह का समय बीत जाने पर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया जो बड़े खेद का विषय है ।अगर यह सड़क मार्ग बन जाता तो वर्षों पुराना अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा भी सड़क मार्ग से जुड़ जाता । जिससे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट रहा है और वे फिर शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने के लिए विचार कर रहे हैं ।

जबकि उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विवादित जगह को छोड़कर जहां विवाद नहीं है वहां से ठेकेदार से सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाय ।वहीं नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे का कहना है कि भूमि स्वामियो का प्रतिकर तैयार कर दिया गया है इस मामले में प्रगति है ।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page