डाॅ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन
डाॅ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन
कर्णप्रयाग डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे आजादी के अमृत महोत्सव, नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा एम एस कण्डारी मुख्य अतिथि के रूप मे नगरपालिका अध्यक्ष दमयन्ती रतूडी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे गंगा स्वच्छता से जुडे कमलेश चन्द्र रतूडी,नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा आर सी भट्ट, द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया।नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को बैच, पुष्प गुच्छ, साल , स्मृति चिन्ह एंव नमामि गंगे की कैप भेट की गयी। कार्यक्रम की शुरूवात गंगा आरती से की गयी।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।नगरपालिका अध्यक्ष दमयन्ती रतूडी ने छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार द्वारा सुरू की गयी गंगा स्वच्छता अभियान को हम सब मिलकर एक जन आंदोलन बनाना होगा ।हमे अपने घरो का अवशिष्ट पदार्थ कूडे कचरा नदी मे नही प्रवाहित करना चाहिए। हमे प्राकृतिक जल के स्रोत को भी स्वच्छ रखना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित कमलेश रतूडी ने कहा कि यदि समय रहते हमने गंगा एव उसकी सहायक नदियो को प्रदूषण होने से नही बचाया तो हमे स्वच्छ जल की प्राप्ति के लिए संकट का सामना करना पडेगा। महाविद्यालय मे नमामि गंगे के तहत आयोजित स्वरचित कविता प्रतियोगिता मे आयशा, स्वाति, कविता, क्रमश प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।एकल गीत प्रतियोगिता मे सन्तोषी नेगी,निकिता खण्डूडी, अजय कुमार,विचार गोष्टी मे कमल,अर्चना, निकिता क्रमश प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने वाले छात्र एंव छात्राओ को प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ वी आर अंन्थवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे महाविद्यालय से डॉ वी आर अंन्थवाल डॉ राधा रावत, डॉ कविता पाठक, डॉ चन्द्रावती टमटा,डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ हरीश बहुगुणा,डॉ पूनम, डॉ हिना नौटियाल डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ ए एस रावत, डॉ डी एस राणा, डॉ भरत लाल, एस एल मुनियाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एंव छात्र-छात्राये कार्यक्रम उपस्थित रहे।