उत्तराखंड में फिर बेकाबू होता कोरोना, 1292 नए केस, पांच मौत, एक्टिव केस पहुंचे पांच हजार के पार

0

 उत्तराखंड में फिर बेकाबू होता कोरोना, 1292 नए केस, पांच मौत, एक्टिव केस पहुंचे पांच हजार के पार




देहरादून। उत्तराखंड में मैदानी समेत पर्वतीय इलाकों में भी कोरोनावायरस बेकाबू होते जा रहा है, हर रोज कोरोना का विस्फोट स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग चिंता करने के अलावा और कुछ भी नहीं कर पा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1292 नए केस और 294 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई।


सोमवार को को राज्य में कोरोना के नए मामले हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 1292 नए केस और 294 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। पांच लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5009 के पार पहुंच गई।


बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में 07, चमोली में 15, चंपावत में 07, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी में 56, पिथौरागढ़ में 08, रूद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 28, यूएसनगर में 193 और उत्तरकाशी में 09 नए मामले सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page