शर्मनाक : ररूद्रप्रयाग में सहायक परियोजना निदेशक पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में भी उक्त निदेशक पर छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं।

आरोप है कि लगभग दो वर्ष से जिले में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार ने बीते 21 जनवरी को पुराने विकास भवन के समीप हिलांस आउटलेट में एक युवती के साथ छेड़खानी की। युवती बमुश्किल वहां से बचकर भागी। युवती ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share

You cannot copy content of this page