इसरों में वैज्ञानिक बना चमोली का युवा प्रशांत रावत, क्षेत्र में खुशी की लहर
रिपोर्टर/लोकेंद्र रावत
गोपेश्वर। जनपद चमोली के गोपेश्वर निवासी प्प्ररशांत रावत का इसरो में वैज्ञानिक पद के लिए चयन हुआ जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। चमोली जिले के सोनला गांव के प्रशांत रावत वर्तमान में लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर में सहायक अभियंता के पद पर हैं। प्रशांत रावत ने एन आईटी श्रीनगर से बीटेक किया।उनके पिता जगदीश रावत वर्तमान में सचिव उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून के पद पर तैनात हैं।माता गृहणी है।
प्रशांत रावत कहते हैं कि उन्हें प्रेरणा अपने माता पिता और ताऊ जी युद्धवीर रावत व शिक्षकों को मिली है। प्रशांत पहले भी कई प्रतियोगी परिक्षा में सफलता हासिल कर चुके हैं। क्षेत्र के लोग उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाई दे रहे हैं।