भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने की लोक निर्माण सचिव से की मुलाकात

रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग जखोली, धारकोट, तेला, बच्चनसीयू,, भारदार के क्षेत्र कि ग्रामीण सड़कों के संबंध में आज प्रदेश सह मीडिया प्रभारी / भाजपा नेता कमलेश उनियाल जी ने सचिवालय में लोक निर्माण (PWD) विभागीय सचिव पंकज पांडे जी, सचिव उत्तराखंड से मुलाकात हुई। इस दौरान जखोली जनपद रुद्रप्रयाग की बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हुआ लिंक मार्गो व नहीं सड़कों के संबंध में सरकार के द्वारा जो प्रस्तावित है उन सड़कों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।क्षेत्र के विकास और सड़क सुविधाओं में सुधार के लिए सकारात्मक कदम उठाने पर सहमति बनी।

जल्द ही सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है ताकि स्थानीय जनता को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। इस मुलाकात में भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने बताया कि संपूर्ण रुद्रप्रयाग विधानसभा में लिंक मार्क व प्रस्तावित सड़कों व उनकी मरम्मत जल्दी सरकार का जो लिंक रोड ग्रामीण रोड मैप प्लान है उसके तहत होना सुनिश्चित हुआ है और इस संदर्भ में संबंध अधिकारी सचिव पीडी पंकज पांडे जी ने विस्तार रूप से प्रस्तावित सड़कों पर कार्य की समय सीमा भी बताई है जल्दी विधानसभा रुद्रप्रयाग मुख्य मार्गो से जो भी ग्राम लिंक मार्क है उनके निर्माण हुआ पुनर निर्माण हेतु अग्रिम कार्य शासन स्तर पर गतिमान है जिसके अंदर जो पूर्व में प्रथम चरण पूरा हो गया है उसका कार्य समाप्त होने के उपरांत मार्च से पहले प्रथम चरण के नए प्रस्ताव पर भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा

Share

You cannot copy content of this page