हरिद्वार के रोशनाबाद में युवक ने युवती को मारी गोली, आरोपी फरार
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में देर रात युवती को गोली मारे जाने से सनसनी मच गई। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है जहां 20 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की अपने किराए के घर में मौजूद थी। तभी वहां पहुंचे अतुल नाम के एक युवक ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया। लहूलुहान हालत में युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला लड़की और लड़के के बीच प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, मीनाक्षी और अतुल दोनों बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और सिडकुल की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। हालांकि युवक ने लड़की को गोली क्यों मारी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। उधर अस्पताल में लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।