केदारनाथ घाटी के विकास को लेकर मुख्यमंत्री धामी की सोच साफ : कर्नल कोठियाल
- सीएम धामी की लाभार्थी योजनाओं को घर- पहुंचा रहे हैं कर्नल कोठियाल
- केदारनाथ के विकास को लेकर जनता को समझा रहे सीएम धामी का रोडमैप
- सीएम धामी के रोडमैप से जनता में खासा उत्साह
केदारनाथ घाटी के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता और सोच के बारे में बताने के लिए आज यूथ फाउंडेशन की टीम ने तिलवाड़ा और पाली ग्राम में जनसंपर्क किया। टीम ने धामी सरकार की लाभार्थी योजनाओं का प्रचार- प्रसार करते हुए लोगों को बताया कि केदारनाथ विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री धामी लगातर कार्य कर रहे हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की थी। उनके द्वारा केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और कई अहम घोषणाओं से केदार घाटी की जनता खासा उत्साहित है। इसके साथ ही केदार घाटी की तस्वीर संवारने के लिए धामी सरकार एक स्पेशल रोडमैप बना रही है, जिसे जनता को समझाने का जिम्मा कर्नल अजय कोठियाल ने उठाया है। इसी मकसद के साथ कर्नल अजय कोठियाल इन दिनों केदार घाटी के अलग-अलग गावों में घूम कर धामी सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पूरी टीम के साथ मैदान में उतरे कर्नल कोठियाल अब तक दो दर्जन से ज्यादा गावों में जाकर धामी सरकार की विभिन्न लाभार्थी योजनाओं की जानकारी से स्थानीय जनता को रूबरू करा चुके हैं।
कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर धामी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बड़े विजन वाला नेता बताया है। बकौल कर्नल कोठियाल, ‘युवा मुख्यमंत्री धामी के पास केदारनाथ धाम की यात्रा को बेहतर बनाने की सोच तो है ही साथ ही पूरी केदार घाटी के चहुंमुखी विकास को लेकर भी स्पष्ट विजन है। ‘ उन्होंने कहा कि सीएम धामी के पास केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर जो सोच है, उसके धरातल पर उतरने के दीर्घकालिक परिणाम बेहद लाभदायक होंगे।
इसी कड़ी में बीते रोज यूथ फाउंडेशन की टीम ने तिलवाड़ा और पाली ग्राम में जनसंपर्क किया।
इस कार्यक्रम के बाद एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।
पूर्व अध्यापक शिवकुमार सिंह बिष्टने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल ने वर्ष 2013 की आपदा के बाद जिस तरह केदारनाथ पुनर्निमाण का काम पूरा कर दिखाया, वह उनकी नेतृत्व क्षमता को साबित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे व्यक्ति को केदारनाथ से प्रत्याशी बनाना चाहिए।
पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के साथ ही, भर्ती कैंप लगा कर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं को फौज में भर्ती भी कराया है। साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी बड़ी संख्या में उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद की है।
कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी ने कहा कि कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र जैसे वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्नल अजय कोठियाल केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए जाना पहचाना नाम हैं जिनका पूरी घाटी में सम्मान, ऐसे में अगर भाजपा उन्हें उपचुनाव में प्रत्याशी बनाती है तो पार्टी की बड़े अंतर से जीत पक्की है।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक शिवकुमार सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चन्द्र सिंह फर्स्वाण, पुष्कर सिंह, सूरज सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, महेश सिंह, अरविंद सिंह, मोहन सिंह, आशुतोष, अनिल बिष्ट, मुकेश लिंगवाल आदि मौजूद रहे।