केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेत्री शशि सेमवाल ने ठोकी ताल

रुद्रप्रयाग के जीएमवीएन में पत्रकारों से वार्ता में कांग्रेस नेत्री शशि सेमवाल ने कहा कि पूर्व में इस सीट पर भाजपा से आशा नौटियाल दो बार विधायक रही‌। जबकि दिवंगत शैला रानी रावत भी दो बार विधायक रही। ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस को महिला प्रत्याशी मैदान में उतारनी चाहिए। शशि सेमवाल ने कहा कि वह कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, एवं एसीसीआई सदस्य रही है। जबकि वर्तमान में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी की सेवा कर रही है।

इसलिए पार्टी से टिकट मांगना उनका हक है। पार्टी हाईकमान को उन्होंने अपनी बात रख दी है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हाल ही में आई केदारनाथ आपदा में भाजपा सरकार द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जा रहे हैं। अभी भी सोनप्रयाग से गौरीकुंड हाईवे बंद पड़ा है। जबकि सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि 15 दिनों में यात्रा शुरू कर देंगे। अभी पैदल मार्ग की स्थित बुरी है। जबकि हाईवे सोनप्रयाग के साथ ही कई जगह पर मुश्किलें पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उषाडा, दैडा,किनझाणी आदि गांवों में भूस्खलन हो रहा है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page