दो सूत्रीय मांगो को लेकर कुछ ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी रहा जारी
नवीन चन्दोला- थराली, चमोली ।
दो सूत्रीय मांगो को लेकर ठेकेदारों के एक गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा, वहीं राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दिनेश रावत ने बताया कि जो लोग धरने पर बैठे हैं, राजकीय ठेकेदार संघ का उन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है और हम उनका समर्थन नहीं करते हैं,
हम भी चाहते हैं कि सिंचाई खंड थराली में स्थायी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति हो और जांच भी होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार ठेकेदारों का आंदोलन करना उचित नहीं है, हमनें मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आंदोलनकारियो पर कार्यवाही की मांग की हैं। थराली मे कुछ ठेकेदारों का अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा,
तो राजकीय ठेकेदार संघ के पदाधिकारीयों ने सरकारी कामकाज मे बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ ठेकेदारों ने सिंचाई खंड थराली में स्थायी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति तथा 3 वर्षों से कार्यरत प्रभारी अधिशासी अभियंता के द्वारा किए गए आय- व्यय,वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की मांग को लेकर आज चौथे दिन सड़क बाधित होने के कारण थराली- देवाल मोटरमार्ग पर नंदकेसरी के समीप ही धरने पर बैठ गए हैं।
महावीर बिष्ट, पुष्कर फरस्वार्ण, हरेंद्र कोटेड़ी अन्य ठेकेदारों का आरोप है कि सिंचाई खंड थराली के सहायक अभियंता राजकुमार चौधरी विगत 3 वर्षों से प्रभारी अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत है, जिनके द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने हेतु समाचार पत्रों में निविदाएं प्रकाशित किए बगैर अनुबंध गठित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, जिसके चलते कुछ ठेकेदारों ने सिंचाई मंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चौथे दिन धरने पर पुष्कर सिंह,महावीर सिंह बिष्ट,लखन सिंह रावत,गंगा सिंह,किशोर कुमार,रणजीत सिंह, हरेंद्र कोटडी,केदार दत्त कुनियाल, बलवंत सिंह, महिपाल सिंह आदि बैठे है। वहीं राजकीय ठेकेदार संघ थराली के विनोद रावत ने कहा कि कुछ ठेकेदारों द्वारा निजी स्वार्थ के चलते आपदा के समय जहां पूरा क्षेत्र अस्त -व्यस्त है, वे अपने निजी स्वार्थ के लिए सिंचाई खंड थराली के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आंदोलन चला रहे है, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी जांच भी होनी चाहिए ,
लेकिन तहसील थराली, देवाल, नारायणबगड़ में बाढ़ प्रभावित आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में देवीय आपदा व अन्य मदो से निर्माण कार्यों की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं जो बाधित हो रहे हैं, जिस कारण मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर इन लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
इस सम्बन्ध में सिंचाई खंड थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा मुझ पर अनैतिक तरीके से नियमों के विरुद्ध कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था,जब मेरे द्वारा उन्हें विभाग की नियमावली का हवाला देते हुए उनके कार्यों को करने से मना किया गया, जिसको लेकर वह मेरी छवि धूमिल कर रहें हैं, मैं किसी भी जाँच के लिए तैयार हूँ।