बड़े नेताओं के कदम पीछे खींचने से लोकसभा चुनाव में हारी कांग्रेस – सूरज नेगी

फाइंडिंग फैक्ट कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया का कांग्रेस भवन में किया स्वागत

विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मेहनत लाई रंग

लोकसभा चुनाव में हार के कारण पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे फाइंडिंग फैक्ट कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया का कांग्रेस भवन में स्वागत एवं मुलाकात करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में सीमित संसाधनों से चुनाव लड़ा गया साथ ही विपक्षी दल भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया गया ।

भारी भरकम संसाधनों का प्रयोग कर भाजपा ने जनता को फिर एक बार उत्तराखंड में गुमराह कर जीत दर्ज की साथी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था जिससे राज्य में कार्यकर्ताओं के हौसले भी पस्त हो गये थे,उन्होंने उत्तराखंड में दो विधानसभाओं के उपचुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मेहनत को श्रेय देते हुए बताया की कांग्रेस की एकजुट के कारण कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर मेहनत जीत के रूप में रंग लाई ।

साथ ही उन्होंने पीएल पुनिया को यह भी अवगत कराया राज्य में अभी प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन भी नहीं हो पाया है जिससे पार्टी के कार्यों को पूर्ण रूप से गति नहीं मिल पा रही है , कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नेगी ने बताया कि पुनिया के तीन दिवसीय दौरे में प्रदेश भर से आये पार्टी नेताओं ने अपनी अपनी राय उनके सम्मुख रखी तथा पार्टी के सामने आ रही परेशानियां और उसके समाधान पर भी अपनी राय से उनको अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ जिस प्रकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा पिछले 2 सालों में राज्य के कोने-कोने में घूम-घूम कर भाजपा को बेनकाब का करने का काम किया इसका असर अब राज्य के आम जनमानस पर दिखने लगा है और राज्य में कांग्रेस का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिससे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा का संचार होने लगा है मुलाकात में श्री पुनिया ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारी से वार्ता में कहा की देशभर में कांग्रेस जन अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी तथा पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनायें रखें और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page