बद्रीनाथ विधान सभा का चहुंमुखी विकास करना ही प्राथमिकता : राजेन्द्र भण्डारी

पोखरी ‌। 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव की तैयारियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल और ग्रामीण मडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी कार्यालय मे जिला संगठन महामंत्री कुलदीप वर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे बूथ स्तर की मजबूती पर बल देकर पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया गया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपचुनाव मे अधिकृत पार्टी प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि विकास को लेकर वह जनता के बीच बोट मागने जायेगे । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के ही बल पर वह विधान सभा का यह उप चुनाव भारी मतो से जीतेंगे तथा उनकी प्राथमिकता बद्रीनाथ विधान सभा के प्रत्येक क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है । उन्होंने कहा कि विपक्ष मे रहकर वह सही ढग से विकास कार्यों को गति नही दे पा रहे थे ।इसी लिए विधायकी और कांग्रेस छोड कर वह भाजपा मे शामिल हुए हैं ।जिससे विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके भाजपा एक अनुशासित पार्टी है । वह भी पार्टी और संगठन के एक अनुशासित सिपाही है।

पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर वह इस उप चुनाव की लढाई लडेगे तथा भारी बहुमत से विजयी होकर विधानसभा मे पहुंचेंगे । विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद, भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ मिलकर यहा की मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर क्षेत्र की खस्ताऊ सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा ।सडक से वंचित गावो को सड़क मार्ग से जोडा जायेगा स्वास्थ,शिक्षा पेयजल सहित तमाम सेवाओं को सुदृढ़ कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडा जायेगा ।जिला संगठन महामंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है ।इस लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अभी से उप चुनाव की तैयारियो मे जुट जाना चाहिए तथा पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को भारी बहुमत से विजयी वनाकर विधान सभा में भेजना है ।भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आनन्द सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ही असल मायने में विकास कर सकती है ।इस लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर समर्पित होकर बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिए कार्य करना होगा तथा पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर विधान सभा में भेजना होगा ।

ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने अपने बूथों पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर मतदान करवाये ।पार्टी के नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है ।डा मातवर रावत ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और संगठन है इस लिए बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर भारी मतों से विजयी होंगे । बैठक में मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, जितेंद्र सती,मंडल प्रभारी जय कृत बिष्ट, डा मातवर रावत, राज्य महिला आयोग की सदस्यवत्सला सती ,रंजन रावत , माहेश्वरी नेगी,रंजना रावत , पुष्पा चौधरी, रमेश चौधरी, खुशहाल रावत, राम प्रसाद सती,फतेराम सती, अनूप रावत, सत्येन्द्र बुटोला, सत्येन्द्र नेगी , बीरेंद्र भण्डारी,अनूप रावत सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page