यहां के ग्रामीणों ने शराब तस्करी और अवैध शराब बंद करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नवीन चन्दोला/ थराली चमोली।

नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम सभा रैंस गांव में शराब तस्करी और अवैध शराब के कारोबार को बंद करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को बैठक में रैंस गांव में अवैध शराब तथा शराब तस्करी बंद करने की मांग तथा पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर बैठक आयोजित की गई उसके बाद उप जिलाधिकारी थराली को आज बृहस्पतिवार को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया,

साथ ही थानाध्यक्ष थराली देवेन्द्र पंत से भी ग्रामीणों ने वार्ता की ।नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम सभा रैंस में शराब के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ ग्रामीण मुखर हो गए हैं,बुधवार को गांव में शराब बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव एवं क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे शराब के प्रचलन से युवा पीढ़ी को भारी नुकसान हो रहा है, और गांव का नाम भी खराब हो रहा है।

वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में शराब का प्रचलन एवं अवैद्य रूप से बेची जारी रही शराब को पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया गया। वहीं इस आशय का ज्ञापन उप जिलाधिकारी थराली को प्रेषित किया गया है ज्ञापन में बताया गया है कि यदि शासन प्रशासन के द्वारा गांव में शराब बंद नहीं की गई तो समस्त ग्रामवासी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,

वहीं ज्ञापन में ग्राम प्रधान पूरन सिंह बुटोला, महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी देवी युवक मंगल दल अध्यक्ष विजय सिंह समेत अन्य कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page