नौली धोती धार मोटर मार्ग की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों आन्दोलन 22वें दिन भी जारी

पोखरी। नौली धोती धार मोटर मार्ग की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का क्रमिक धरना आज भारी वारिस के बाद भी आज 22 वे दिन भी जारी । विकास खण्ड के तहत पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण नौली धोती धार मोटर मार्ग की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीणो और और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आन्दोलन जारी है और आज भारी वारिस और कड़ाके की ठंड के बीच आज 22 वे दिन भी वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरने पर बैठे रहे।

इनको सभी राजनीतिक दलों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम जन मानस का भारी समर्थन मिल रहा है । बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भी इनकी नौली धोती धार मोटर मार्ग की मांग को विधान सभा के बजट सत्र में उठा चुके हैं ।क्रमिक धरने पर बैठे हुए चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा तथा आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा सरकार तत्काल नौली धोती धार मोटर मार्ग निर्माण हेतू शासनादेश जारी करे आज 22 वे दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों मे ।

प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,बिक्रम नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, कैप्टेन रमेश वर्तवाल,नाथी लाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ,गौर सिंह वर्तवाल ,,चंद्रमोहन सिंह रावत,बिक्रम बासकडी,सुदर्शन सिंह, गणेश पंत, तरुण विष्ट, भगवंती प्रसाद, प्रमेन्द्र सिंह, रघुवीर वर्तवाल,काण्ड ई चन्द्रशिला के ब्रधान नवीन राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, आनन्द वर्तवाल, दिनेश सिंह जगत वर्तवाल , काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल सहित तमाम ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page