आचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल (सहायक निदेशक संस्कृत उत्तराखंड सरकार),ने की रायकोली को संस्कृत ग्राम बनाने की घोषणा
नवीन चन्दोला/थराली।
गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय में चल रही राम कथा के नवम दिवस पर कथावाचिका पूज्या राधिका जोशी “केदारखण्डी” के द्वारा हनुमान जी का लंका में प्रवेश और सीता से मिलन की कथा भक्तजनों को श्रवण कराई गई।
बृहस्पतिवार को बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक संस्कृत उत्तराखंड सरकार आचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवेज्ञ” पहुंचे,गुरुकुल के प्रबंधक नवीन जोशी जी ने बताया कि सहायक निदेशक द्वारा गुरूकुल को कक्षा 1 से 12 तक की स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ रायकोली को संस्कृत ग्राम करने की घोषणा भी की,
यह चमोली जनपद का प्रथम गुरुकुल होगा जहां कक्षा 1 से 12 तक की स्वीकृति होगी।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ हरपाल सिंह नेगी, देवराड़ा मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन हटवाल,जीत सिंह, लक्ष्मण सिंह,विक्रम सिंह, सुदर्शन मनराल, खुशाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।