ताल गांव में कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम द्वारा “दो दिवसीय प्रशिक्षण” कार्यक्रम सम्पन्न

नवीन चन्दोला/थराली ।

विकासखंड थराली के अन्तर्गत (ग्राम -ताल), में आज मंगलवार को “कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम” द्वारा “प्राकृतिक खेती का विस्तार परियोजना” के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 किसानों ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम का आयोजन प्राकृतिक खेती के नोडल आफिसर डा. डी सी काला के नेतृत्व में किया गया।

इस कार्यक्रम में “प्राकृतिक खेती के अवयवों” का निर्माण स्थानीय सामग्री द्वारा किया गया। जिसमें फसल पोषण,फसल सुरक्षा, फसलों की गुणवत्ता को बढाने के लिए प्राकृतिक अवयव बनाए गए, प्राकृतिक अवयवों के निर्माण हेतु ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की पहाड़ी घासे और पौधे लगाए गए।

आडू, रग्याली,सतपुड़ै के पत्ते आदि का प्रयोग कर “अग्नि अस्त्र और ब्रह्मास्त्र” बनाया गया तथा इसके भण्डारण और प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रतन सिंह गड़िया, इन्द्र सिंह गड़िया, बलवन्त सिंह,पुष्पा देवी,बसन्ती देवी,सुशीला देवी,आदि किसानों ने प्रतिभाग किया।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page