अटल उत्कृष्ट विद्यालय नागनाथ के विद्यार्थियों सात दिवसीय एन एस एस शिविर हुआ सम्पन्न

राजेश्वरी राणा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।
विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय देवर मे आयोजित अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है ।
मुख्य अतिथि व्यापार मंडल पोखरी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से स्वयं सेवी छात्र छात्राओं में श्रमदान और समाज सेवा की भावना पैदा होती है।इन सात दिनों मे स्वयम सेवी छात्र छात्राओं ने शिविर की गतिविधियों मे बेहतरीन अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया है ।
जो एक सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है ।वही कालेज के प्रधानाचार्य एल सैलानी ने कहा कि स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने इस सात दिवसीय शिविर मे विद्यालय परिसर सहित ,देवर गाव मे साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
वहीं नशा मुक्ति ,महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया साथ ही प्राथमिक विद्यालय देवर से लेकर पोखरी बाजार तक प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर लोगों को सिगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरुक किया, शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर नगर पंचायत पोखरी के गुनियाला वार्ड के निवर्तमान पार्षद हनुमन्त कणडारी,समाज सेवी गिरीश रावत , प्रधानाचार्य जी एल सैलानी, अध्यापक दिनेश सती , सुनील किमोठी , कार्यक्रम अधिकारी महेश चंद्र किमोठी ,हरेन्द्र नेगी,दीपक जुगरान, सहित तमाम अध्यापक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,और ग्रामीण मौजूद थे ।