मां नंदा की डोली सिद्धपीठ देवराड़ा से विदा होकर सुनाऊ होते हुए आज रात्रि बज्वाड़ गांव पहुंचेगी, बड़ी संख्या में उमड़ रहे भक्त

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।आज शुक्रवार को वेद – मन्त्रोचार के साथ पूजा-अर्चना के बाद मां नंदा की डोली (लोकजात यात्रा) 6 महीने बाद सिद्धपीठ देवराड़ा से विदा होकर दोपहर में सुनाऊ तथा रात्रि पड़ाव के लिए बज्वाड़ गांव पहुंचेगी।

इस अवसर पर मां नंदा के ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा बड़ी संख्या में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ी तथा यात्रा के साथ सैकड़ो लोगों की भीड़ मां नंदा के जयकारों के साथ दोपहर भोजन के लिए मल्ला सुनाऊं गांव में पहुंची,

मल्ला सुनाऊं में ग्रामीणों ने मां नंदा की लोकजात यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना की।महिला मंगल दल,युवक मंगल दल तथा ग्रामीणों द्वारा चाचड़ी, लोकगीतों से नंदा लोकजात यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष देवराडा मंदिर समिति भुवन हटवाल,गौरी देवी,

जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी ,प्रवीण पुरोहित,पार्षद सीमा गुसाई ,आचार्य राधिका जोशी केदारखंडी, विनोद रावत, अब्बल सिंह गुसाईं, सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत, शौर्य प्रताप रावत, मनोज चंदोला, धनराज रावत,

चरण सिंह रावत ,तेजपाल गुसाई,आशीष थपलियाल, गजेन्द्र रावत,रमेश थपलियाल एडवोकेट,मनोज रावत,हेमंत चन्दोला,शिशुपाल भण्डारी, सहित सैकड़ो नन्दा भक्त मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page