मां नंदा राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराड़ा में दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन

नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत सिद्धपीठ देवराड़ा में दो दिवसीय नंदा देवी मेले का शुभारंभ किया गया, इस मेले में स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, महिला मंगल दलों द्वारा लोकनृत्य, चाचड़ी, लोकगीतों से नंदा मेले का शुभारंभ किया गया।

मेले का शुभारंभ मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल तथा नरेश गौड़ द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, मंच संचालन विनोद रावत ने किया,उत्तराखंड की पहली महिला व्यास राधिका जोशी केदारखंडी द्वारा मां नंदा के गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।

मां नंदा की अपने ननिहाल देवराड़ा से मायके कुरूड़ के लिए विदाई के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लोल्टी, तुंगेश्वर, हरचंद, देवराड़ा, त्रिकोट की महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई, नंदा देवी लोक जागर कला मंच पिण्डर घाटी द्वारा जागर सम्राट बुद्धि सिंह दानू ,भूपेंद्र सिंह मेहरा,अनु उनियाल पहाड़ी,मट्टू उनियाल द्वारा जागर, लोकगीतों, लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

मेला अध्यक्ष देवराडा मंदिर समिति भुवन हटवाल,गौरी देवी, जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी ,प्रवीण पुरोहित,पार्षद सीमा गुसाई ,आचार्य राधिका जोशी केदारखंडी, गंगा सिंह बिष्ट, विनोद रावत, अब्बल सिंह गुसाई, प्रधान राजेंद्र गडिया, देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख बख्तावर सिंह नेगी, प्रेमशंकर बुटोला,

सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत, कृष्णपाल गुसाई, शौर्य प्रताप रावत, मनोज चंदोला, कृष्ण पाल गुसाई, व्यापार संघ धनराज रावत, चरण सिंह रावत ,तेजपाल गुसाई, गजेन्द्र रावत,ममंद अध्यक्ष,मनोज रावत सहित सैकड़ो नन्दा भक्त मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page