श्री तुगेश्वर भारत गैस एजेंसी ने 57 लाभार्थियों को दिए निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।बीएसएनएल टावर में स्थित श्री तुगेशवर भारत गैस एजेंसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने 57 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किए।
इस अवसर पर मयंक पंत ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी उज्जवला गैस कनेक्शन योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम गरीब और कमजोर व्यक्ति को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना है जिससे उसे लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिल सके।भाजपा की डबल इंजन की सरकार में समाज का चौतरफा विकास हो रहा है ।
तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़रुरतमद आम आदमी को मिल रहा है ।तुंगेश्वर भारत गैस एजेंसी की मैनेजर भुवन दीप भंडारी ने कहा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पोखरी के विभिन्न गांवों के 57 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है ,
भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है देश का विकास जो आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।वही उज्जवला गैस की लाभार्थी जशोदा देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी मनीष देवी कुशुम देवी सहित तमाम लाभार्थियों ने केंद्र सरकार का आभार।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, पंकज सिंह सहित तमाम के लाभार्थी मौजूद थे।