राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में होगा उद्यमिता का प्रशिक्षण,युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
रिपोर्ट-नवीन चन्दोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली।
केंद्र सरकार की सशक्त युवा-सशक्त उत्तराखंड एव मेरा कौशल-मेरी पहचान योजना के अन्तर्गत युवाओं को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे,
तथा नई पीढ़ी में उद्यमिता के क्षेत्र में अभिविन्यास एवं स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना का क्रियान्वन राजकीय शिक्षण संस्थानों के माध्यम से आरंभ किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ शंकर राम को इस योजना के तहत तलवाड़ी में प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया गया है,
डा.शंकर राम ने (E.D.I.I.)भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में फैकल्टी मेंटरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण इस हेतु प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है। प्रशिक्षण के उपरांत महाविद्यालय तलवाड़ी पहुचनें पर डॉ शंकर राम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखण्ड के स्थानीय लोगों, युवाओं और महाविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा व कौशल विकास करने के तरीकों तथा व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी।
डा. शंकर राम का कहना हैं इस योजना के अंतर्गत तलवाड़ी-थराली और आस -पास के क्षेत्र के लिए महाविद्यालय तलवाड़ी में जागरूकता अभियान, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का उद्यमिता प्रशिक्षण सेल के माध्यम से आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, स्थानीय युवाओं तथा आम नागरिकों में उद्यमिता के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी,
और उद्यमिता विकसित करने, फाइनेंस–मार्केटिंग, कम्युनिकेशन स्किल, नवाचार–तकनीक, निधि सृजन आदि उद्यमशीलता संबधी विषयों की जानकारी दी जाएगी।डॉ शंकर राम ने बताया कि योजना को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (ई.डी.आई.आई.) के सहयोग से चलाया जा रहा है,
इस योजना में बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों के बिजनेस आइडिया को चयनित कर जनवरी माह में प्रस्तावित राज्यस्तरीय मेगा स्टार्ट अप कार्यक्रम में भेजा जाएगा।