बंदरों और लंगूरों के आतंक से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रवासी परेशान
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज पोखरी।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। प्रमुख प्रीती भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा ,काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,
गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, राधारानी रावत ,भाजपा नेता रमेश चौधरी, जितेंद्र सती, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूरे विकास खण्ड के ग्रामीण इलाकों और बाजारों में बंदरों और लंगूरों का आतंक छाया हुआ है ।जिस कारण लोग परेशान और हैरान हैं ।
ग्रामीण इलाकों में जहां इन्होंने काश्तकारों की फसलों और सांग सब्जियों सहित संतरे ,माल्टे ,नींबू सहित तमाम फलदार पेड़ पौधों को तहस नहस करके रख दिया है ।वहीं घरों में रखी हुई खाने पीने की वस्तुओं पर भी हाथ साफ कर महिलाओं और बच्चों पर झपटा मारने से भी बाज नही आ रहे हैं । जिससे महिलाएं और बच्चे घरों से अकेले इधर उधर जाने से डर रहे हैं ।वहीं बाजारों में भी इनके आतंक से लोग परेशान हैं ।
दुकानदारों की दुकानों से सामान उठाने में देरी नहीं कर रहे हैं । विशेषकर सब्जियों और फलों के दुकानदार इनसे ज्यादा ही परेशान हैं ।फलों और सब्जियों को उठाकर चमफत हो रहे हैं ।गांवों और बाजारों में लोगों की पीने की पानी की टंकियों में चढ़कर उनमें नहा कर सारा पानी गंदा कर उन टंकियों को तोड रहे हैं । जिससे लोगों को बड़ा नुक़सान हो रहा है ।
लिहाजा विकास खण्ड के गांवों और बाजारों में बंदरों और लंगूरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाकर इनके आतंक से लोगों को निजात दिलवाई जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी ।